शुध्द पानी 💧 के लिये For Good drinking water

 *💐 शुध्द पानी 💧 के लिये 🌧️*


*💐 क्या बेहतर है R.O या मटका💐*


लैपिडरी ट्रस्ट और ज्ञान प्रकाश मिश्र बाबुल प्रस्तुत करते हैं

*स्वच्छ पानी पीने के उपाय और स्वच्छ पानी पीने के घरेलू नुस्खे*


 जैसा की आप सबको पता है कि आजकल आर ओ  का पानी पीने का प्रचलन बढ़ गया है लेकिन क्या आपको यह भी पता है कि आर ओ का पानी कब पीना चाहिए और आर ओ कितने प्रकार के होते हैं 😳⁉️ 

 शायद नहीं 🤔

 हमारे पीने के पानी में कुछ ठोस अपशिष्ट पदार्थ मिले हुए होते हैं इनको हम शॉर्ट फॉर्म में टीडीएस कहते हैं

 जब पानी में टीडीएस की मात्रा 900 से अधिक होती है तब उसे शुद्ध करने के लिए हमें आर ओ  की जरूरत होती है 

लेकिन जब यही टीडीएस की मात्रा 900 से कम होती है और 500 से अधिक होती है तब उसे शुद्ध करने के लिए प्यूरीफायर की एक और तकनीक होती है जिसको हम UV  कहते हैं इस मशीन का प्रयोग करते हैं 


और अगर हमारे पानी का टीडीएस 500 से कम है तब ऐसी स्थिति में हम एनएफ या  यूएफ प्यूरीफायर का प्रयोग कर सकते हैं


🤦‍♂️🤔😳🥺🕵️‍♂️ भ्रमित हो रहे हैं न 



 इन सब की जरूरत ही नहीं है हम बहुत ही सस्ते में इन सभी प्रकार के वाटर प्यूरीफायर की जगह पर मटके का प्रयोग करके या ताम्र पात्र का प्रयोग करके अपने पानी को शुद्ध करके पी सकते हैं 



तांबे के पात्र में भर कर रखा हुआ जल 8 से 10 घंटे के बाद में शुद्ध हो जाता है मटके में रखा हुआ पानी 8 से 10 घंटे के बाद शुद्ध हो जाता है बशर्ते उस पर सूरज की रोशनी पड रही हो


एक और भी सरल प्रक्रिया है जिसके माध्यम से हम 300 से 500 या 500 से अधिक टीडीएस वाले पानी को घरेलू नुस्खों के आधार पर शुद्ध करके उसे पूर्ण रूप से पीने लायक बना सकते हैं

 उसके लिए क्या करना होगा ??? 


हमें एक कांच का जार चाहिए होगा जिसमें हम पानी को भरकर यानी की स्टोर करके रख सकें इस जार में हम आठ से 10 पत्ती तुलसी के 8- 10 पत्ते पुदीना के, एक नींबू के छोटे-छोटे स्लाइस काट ले और खीरे की चार - पांच छोटे-छोटे स्लाइस काट लें और इन सभी को लेके उसी कांच के जार में हम डाल देते हैं जिसमें हम को पानी पीने के लिए स्टोर करके रखना है जार में डालने के बाद जार को पानी से भर देंगे और फिर 7 -8 घंटे के बाद में वह पानी पीने लायक शुद्ध हो जाएगा जार का पानी 7 से 8 घंटे के बाद पीने लायक हो जाएगा , इसके बाद ध्यान रहे अगर गर्मी का मौसम है तो इस कांच के जार में डाला गया तुलसी पत्र पुदीना का पत्ता नींबू का स्लाइस और खीरे का स्लाइस 24 घंटे में बदलना है और ठंडी के मौसम में इन सभी चीजों को हमें 48 घंटे बाद यानी कि 2 दिन के बाद बदल देना है इस तरह से हम आर ओ के पानी से होने वाली  गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं

साथ ही शुद्ध और प्राकृतिक नेचुरल आर ओ बनाकर के --  मटके या फिर कांच के जार की प्रक्रिया बताई गई है इससे हम पानी को शुद्ध करके अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं और शुद्ध पानी प्राप्त कर सकते हैं 🙏🙏🙏


लैपिड्री ट्रस्ट हेल्थ डेस्क के सहयोग से ज्ञान प्रकाश मिश्र के द्वारा यह स्वास्थ्यवर्धक जानकारी आप तक पहुंचाएगी धन्यवाद

💐💧🌧️💧🌧️💧🌧️💐

*जल ही जीवन है*

Comments

Popular posts from this blog

भारत 'रतन ' टाटा BHARAT 'RATAN' TATA

शरद पूर्णिमा SHARAD POORNIMA KI KHEER

वो अनकही बात...! The UnTold story...