मेरे जीवन की अल्फाबेट

 तुम मेरे जीवन की अल्फाबेट 

तुम प्यारी मेरी कुसुमकली । 

कोई नाम नहीं तेरा प्रियतम 

नाजों से मेरे संग खिली  ।। 


A से आत्मा मेरी हो 

B से बदनों की महक तुम्ही 

C चाहे तुमको प्राणों सा 

D से दिल की हो धड़क तुम्ही 

E इतरा कर बलखा के चली 

तुम प्यारी मेरी कुसुमकली 

कोई नाम नहीं तेरा प्रियतम 

नाजों से मेरे संग खिली  ।। 

तुम मेरे जीवन की अल्फाबेट 

तुम प्यारी मेरी कुसुमकली । 


F फंगस सा मै चिपका रहूं 

G बन जाओ तुम घिबली सी 

H हंसती हो तो फूल झरे 

I  तुम बनके बिजली सी 

J से जिगरा की स्वांस नली 

तुम प्यारी मेरी कुसुमकली।।

कोई नाम नहीं तेरा प्रियतम 

नाजों से मेरे संग खिली  ।। 

तुम मेरे जीवन की अल्फाबेट 

तुम प्यारी मेरी कुसुमकली ।



K क्यूं इतना तड़पाती हो 

L से लव है तुमसे,  मुझको 

M से ममता की मूरत हो 

N नॉटी लगती हो मुझको 

O ओ!! दिल लेके कहां चली

तुम प्यारी मेरी कुसुमकली 

कोई नाम नहीं तेरा प्रियतम 

नाजों से मेरे संग खिली  ।। 

तुम मेरे जीवन की अल्फाबेट 

तुम प्यारी मेरी कुसुमकली ।



P से प्रियतमा मेरी हो 

Q से क्यूं रूठी रहती हो 

R हमारी यार हो तुम 

S सांसों में  तुम रहती हो 

T त्रिवेणी सी मिला करो 

तुम प्यारी मेरी कुसुमकली 

कोई नाम नहीं तेरा प्रियतम 

नाजों से मेरे संग खिली  ।। 

तुम मेरे जीवन की अल्फाबेट 

तुम प्यारी मेरी कुसुमकली ।



U से मुझको तू उर से लगा 

V से विमान बन जाऊंगा 

W से वक्त वो आने दे 

X पे जग को बताऊंगा

Y से यादें मखमल सी

तुम प्यारी मेरी कुसुमकली ।।

कोई नाम नहीं तेरा प्रियतम 

नाजों से मेरे संग खिली  ।। 

तुम मेरे जीवन की अल्फाबेट 

तुम प्यारी मेरी कुसुमकली ।




Z जान से भी ज्यादा प्यारी 

तुम प्यारी मेरी कुसुमकली।

कोई नाम नहीं तेरा प्रियतम 

नाजों से मेरे संग खिली ।।

तुम मेरे जीवन की अल्फाबेट 

तुम प्यारी मेरी कुसुमकली।


-- ✍️✍️ बाबुल TU 220720250555PM


Comments

  1. बहुत ही सुंदर पक्तियां दिल को छू गई

    ReplyDelete
  2. 🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete

Post a Comment

हम आपके कृतघ्न हैं

Popular posts from this blog

भारत 'रतन ' टाटा BHARAT 'RATAN' TATA

शरद पूर्णिमा SHARAD POORNIMA KI KHEER

वो अनकही बात...! The UnTold story...