Corona तथ्य और विश्लेषण
Date 31March 2020 Tuesday, tadnusar chaitra shukl paksha Saptami
*CORONA - AN ANALYSIS*
🙏 *सर्वप्रथम निवेदन है , घर में ही रहें -- सुरक्षित रहें*
सभी को *जय हिंद*
मौजूदा हालात के अनुसार आप सब को विविध प्रकार से बहुत सी जानकारियां ,नित नए *ज्ञान* प्रतिपल मिल ही रहे हैं।
*मेरा भी प्रयास रहता है कि आपको सही और गलत में भेद करके यथार्थ से परिचित कराता रहूँ*
*इसी क्रम में आपको आज नौ मंत्र (तथ्य) बता रहा हूँ*
👉 *तथ्य १ कोरोना क्या है*
कोरोना कोई बीमारी नही है यह एक प्रकार का वायरस है (संक्रमण) जिसके पारिवारिक कीटाणु अब विज्ञान और समय के साथ - साथ नए प्रतिरूप में आ गये है ,जैसे-- हमारे अन्न की हाइब्रिड किस्में तैयार की जाती हैं ठीक वैसे ही .
👉 *तथ्य २ बीमारी का नाम*
कोरोना बीमारी नही है यह तो हम सब समझ ही गए है ।
तो बीमारी का नाम क्या है ???? *कोविड 19*
👉 *तथ्य ३फैलाव*
यह कीटाणु छीक , खांसी, के माध्यम से निकलने वाले सूक्ष्म जल बिंदुओं के जरिये आसपास की सतह पर चिपक जाता है यदि इस क्रिया में हमने हाथ का प्रयोग किया तो हाथ पर या कपड़ो पर भी चिपक जाता है -- कुछ अनुसंधान में यह भी पाया गया है कि यह थूक और मल से भी बाहर निकलता है और कुछ समय जिंदा रहता है ।
👉 *तथ्य ४ बचाव*
बहुत अच्छा होगा कि खांसते या छीकते समय टिस्यू पेपर (कागज की रूमाल) का ही प्रयोग करें और इस्तेमाल के बाद नष्ट कर दें
अथवा कपड़े की रूमाल का प्रयोग करें किन्तु सावधानी से कुछ समय बाद साबुन से रूमाल धुल लें
यहां - वहां बाहर न थूकें
मल त्याग को बाहर न जाएं
किसी के भी संसर्ग से एक मीटर दूर रहें
भीड़ वाली जगह से वापस आने पर कपड़े साबुन से धुल लें ,साबुन से स्नान कर लें तब पारिवारिक सदस्यों से मिलें
बाहर किसी वस्तु को अनावश्यक रूप से हाथ से न छूए
ऐसी दशा में हाथों को सेनिटाइज (कपूर+फिटकरी युक्त जल का घोल) करें या साबुन से धुलें
👉 *तथ्य ५ लक्षण*
संक्रमित व्यक्ति को पहले बुखार होगा -- कुछ घंटों बाद सूखी खांसी शुरू होगी -- फिर कुछ समय बाद सांस लेने में परेशानी होगी
ध्यान रखें शुरुआत में तीनों एक साथ नही होगा किंतु क्रम में थोड़ा अंतर हो सकता है
इसलिए सतर्क रहें -- सावधान रहें
👉 *तथ्य ६ सतर्कता और स्वयं की जांच*
प्रत्येक तीन से चार घंटे के अंतराल में खूब गर्म पानी / चाय / कॉफी/ हल्दी मिश्रित दूध/ आयुर्वेदिक गर्म पेय नियमित तौर पर कुछ न कुछ पीते रहें
अपनी श्वांस रोककर अंतरमन में गिनती गिने प्रथम बार की गिनी कुल संख्या याद रखें ,हर छः 6 घंटे पर यह क्रिया दोहराएं ध्यान रखें प्रथम बार मे गिनी गिनती यदि अधिक कम हो रही है तो सावधान हो जाय -- अन्यथा निश्चिंत रहें
👉 *तथ्य ७ कीटाणु का जीवन काल*
यह नया कोरोना वायरस किसी भी सतह पर तब तक जीवित रह सकता है जब तक उसे उस सतह पर स्थित एक विशेष प्रकार का प्रोटीन मिलता रहता है
यह जीवनकाल अलग अलग सतह पर भिन्न भिन्न होता है
(प्लास्टिक,कपड़ा,कांच,त्वचा,लकडी आदि)
शरीर के अंदर भी यह इसी तरह जिंदा रहता है -- एक विशेष प्रकार के प्रोटीन के कारण
*इस वायरस को कुछ समय के बाद किसी नए सतह (सरफेस) का प्रोटीन मिलना बहुत जरूरी होता है अन्यथा यह स्वयं मर जाता है* यही कारण है कि लोगों को क्वारनटाइन या आइसोलेशन में रहने को कहा जाता है ।
👉 *तथ्य ८ क्वारनटाइन या आइसोलेशन में अंतर*
मूलतः इनमे कोई अंतर नही है
*क्वारनटाइन* का तात्पर्य होता है कि स्वयं को संसर्ग से दूर रखना ,किसी के संपर्क में न रहना ,एक छोटे कमरे तक ही सीमित रहना
यह शब्द क़वार्टर शब्द से बना है जिसका अर्थ होता है एक छोटा कमरा जो अपने आप मे बिल्कुल अलग किन्तु उठने ,बैठने के उद्देश्य से परिपूर्ण होता है दूसरी स्थिति है *आइसोलेशन* इसका मतलब है -- एकांतवास जहां आपको कुछ नही करना सिर्फ अपने शरीर को आराम देना है योग की भाषा मे कहें तो ध्यानावस्था ।
👉 *तथ्य ९ कौन अधिक प्रभावित*
एक तथ्य कंठस्थ कर ले
*जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता जितनी अधिक होगी (इम्युनिटी पावर)* उसे यह रोग होने की आशंका और वायरस संक्रमण का डर उतना ही कम होगा
फिर भी ज़ीरो से 15 वर्ष तक के बच्चे ,55 से अधिक उम्र के वृद्ध , हृदय रोगी,मधुमेह रोगियों, स्वशन रोगियों, कैंसर पीड़ित में यह वायरस फैलने और रोग से ग्रसित होने की संभावना सबसे अधिक होती है
🙏 आशा करता हूँ कि आपको *ज्ञान* का यह लेख पसन्द आया होगा यह लेख *लैपिड्री ट्रस्ट* की तरफ से विशेष तौर पर प्रसारित है , इससे आपको कोरोना के विषय मे मौजूदा स्थिति को समझने में सहायता अवश्य मिली होगी ।
यह लेख आपको *https://gyankacapsule.blogspot.com*
लैपिड्री ट्रस्ट के फेसबुक पेज और *स्वतंत्र स्तंभकार ज्ञान प्रकाश मिश्र 'बाबुल'* के फेसबुक पेज पर भी मिल जाएगा.
एक शब्द भी आपको नया मिला हो तो *देशहित में इसे प्रसारित करें*
🙏STAY AWAY, STAY HOME ,STAY SAFE 🙏
Comments
Post a Comment
हम आपके कृतघ्न हैं