Posts

हिंदी हिन्द की शान - Hindi Divas

 है हिन्दी हिन्द की शान  ये देश है हिन्दुस्तान , है प्यारा देश महान , यें भारत मेरी जान  हिन्द शीश पर लहराता है लह-लह कर तिरंगा  हिन्द पादुका चरण पखारे कल-कल करती गंगा ।। नाम हिन्द है, काम हिन्द का , हिन्दीं इसकी जान  नाम ज्ञान है, काम ध्यान है ,हिन्दीं मेरी शान  जहाँ रहूँ मैं, जो भी करूं मैं, करूँ हिन्द गुणगान ये देश है हिन्दुस्तान हिन्द बाहु में बज्ररूप है, खड़ा हिमालय संगा  हिन्द काहु में नहीं मंद है, सबसे है यह चंगा । गान हिन्द की,  जान हिन्द की , अपनी समझूं जान  हिंदी हिन्द की, बिन्दी हिन्द की, कंगना हिन्द की शान जहाँ मरूँ मैं, जहाँ जलूँ मै --  करके हिन्द गुणगान ये देश है हिन्दुस्तान  ये हिन्दी हिन्द की शान , ये भारत देश महान  ये देश है हिन्दुस्तान ।।

मेरे जीवन की अल्फाबेट

 तुम मेरे जीवन की अल्फाबेट  तुम प्यारी मेरी कुसुमकली ।  कोई नाम नहीं तेरा प्रियतम  नाजों से मेरे संग खिली  ।।  A से आत्मा मेरी हो  B से बदनों की महक तुम्ही  C चाहे तुमको प्राणों सा  D से दिल की हो धड़क तुम्ही  E इतरा कर बलखा के चली  तुम प्यारी मेरी कुसुमकली  कोई नाम नहीं तेरा प्रियतम  नाजों से मेरे संग खिली  ।।  तुम मेरे जीवन की अल्फाबेट  तुम प्यारी मेरी कुसुमकली ।  F फंगस सा मै चिपका रहूं  G बन जाओ तुम घिबली सी  H हंसती हो तो फूल झरे  I  तुम बनके बिजली सी  J से जिगरा की स्वांस नली  तुम प्यारी मेरी कुसुमकली।। कोई नाम नहीं तेरा प्रियतम  नाजों से मेरे संग खिली  ।।  तुम मेरे जीवन की अल्फाबेट  तुम प्यारी मेरी कुसुमकली । K क्यूं इतना तड़पाती हो  L से लव है तुमसे,  मुझको  M से ममता की मूरत हो  N नॉटी लगती हो मुझको  O ओ!! दिल लेके कहां चली तुम प्यारी मेरी कुसुमकली  कोई नाम नहीं तेरा प्रियतम  नाजों से मेरे संग खिली  ।।...

वो अनकही बात...! The UnTold story...

 "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः"। मनुस्मृति के इस श्लोक में बताया गया है कि, जहाँ नारी की पूजा होती है वही देवताओं का वास होता है।  पूजनीय नारी को हमारा समाज इतनी हीन दृष्टि से क्यों देखता है ? की जैसे स्त्री केवल एक काम वासना की चीज है । उसके शरीर और  अंगों की व्याख्या हम अपनी भ्रांतियों के आधार पर क्यों करते है ? जबकि सत्य कुछ और ही है ।  इस लेख में हम स्त्री के शारीरिक ढांचे  से जुड़े ऐसे चार बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे  जिनके बारे में हम आपस में खुलकर न कुछ बोलना और न ही चर्चा करना पसंद करते हैं  ....... इस कारण  लोग सच और भ्रांति (भ्रम ) के बीच झूलते रहते है किंतु विमर्श करने में  होंठ सिल जाते है  हम बात करेंगे स्त्रियों के लिप्स (होंठ ) से लेकर  हिप्स ( नितंब ) तक के कुल चार  विशिष्ट अंगों की , जिनके संबंध में बहुत सारे मिथक समाज में फैले है जिनके डर से स्त्रियां  अपने जीवन के वास्तविक सुख से समझौता कर लेती हैं , किंतु ये लेखक का दावा है कि इस लेख को दो - तीन बार ध्यान से पढ़ने के बाद आपके सारे ...