कोरोना से बचने का सबसे कारगर उपाय--नेशन मैप ऑन सेफ्टी एंड टेस्ट फॉर यूथ सर्वे के अनुसार
*कोरोना से बचने का सबसे कारगर उपाय क्या है ? यह पता चला लैपिड्री ट्रस्ट के ऑनलाइन सर्वे से* कोरोना से लड़ने के लिए और उसकी परिस्थितियों को समझने के लिए सोशल मीडिया , डॉक्टर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,प्रिंट मीडिया लगातार यह प्रयास कर रहे हैं और लोगों की परिस्थितियों को समझा जाय, साथ ही साथ देश की बहुत सारी संस्थाएं भी इस कार्य में लगी हुई है कि किस तरीके से भारत की जनता की समस्याओं को कम किया जा सके लेकिन इससे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर समस्या है कहां और कितनी है ? इसी बात को समझने के लिए पिछले दिनों लैपिडरी ट्रस्ट ने एक ऑनलाइन सर्वेक्षण आयोजित किया था जिसमें देश के पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, दिल्ली महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात कि सोशल मीडिया से जुड़ी जनता ने इसमें प्रतिभाग किया इन पांच राज्यों की लगभग 13 जिलों में निवास करने वाली सोशल मीडिया पर एक्टिव जनता ने *नमस्ते* नाम की इस ऑनलाइन सर्वे में भाग लिया लैपिड्री ट्रस्ट के अनुसार यहां नमस्ते का मतलब *नेशन मैप ऑन सेफ्टी एंड टेस्ट फॉर यूथ* है आज इस सर्वेक्षण का रिजल्ट जारी करते हुए यह तथ्य प्रस्तुत किया गया कि *देश की 88% जनसंख्...