सर्व देव आरती AARTEE
आरती, धूप कपूर पुष्प से सब नर नारी सजाए हैं पूजा करो स्वीकार हमारी श्रद्धा से शीश झुकाए हैं प्रथम आरती मातु तुम्हारी शक्ति की अवतारी हो तुम ही दुर्गा ,सीता रुकमणी काली खप्पर वाली हो संतोषी संतोष का धन दो शारदा मैहर शक्ति दो देवी सरस्वती ज्ञान हमें दो उमा रमा तुम भक्ति दो सती सावित्री शाकंभरी तुम नैना ज्वाला कामाख्या गायत्री के रूप में मैया कैसे करें महिमा व्याख्या अपना बालक जान के मैया सब करती दूर बलाये हैं आरती,धूप कपूर पुष्प से सब नर नारी सजाए हैं पूजा करो स्वीकार हमारी श्रद्धा से शीश झुकाए हैं ग्यारह रुद्र अवतार प्रभु का अश्विन और कुमारे है मत्स्य ,कूर्म ,बाराह, नरसिंही वामन हरी सुकुमारे है विश्व रचयिता ब्रह्मदेव विष्णुपद प्रिय हमारा है किसे छुए यम शनि अग्नि जब हनुमत नाम तुम्हारा है तुम महेश शिव भोले शंभू पार्वती के प्यारे हो संग गणेश कार्तिकी नंदी देवों का कष्ट उबारे हो हे सूर्य चं...