Posts

Showing posts from March, 2020

Corona तथ्य और विश्लेषण

Date 31March 2020 Tuesday, tadnusar chaitra shukl paksha Saptami *CORONA - AN ANALYSIS* 🙏 *सर्वप्रथम निवेदन है , घर में ही रहें -- सुरक्षित रहें* सभी को *जय हिंद* मौजूदा हालात के अनुसार आप सब को विविध प्रकार से बहुत सी जानकारियां ,नित नए *ज्ञान* प्रतिपल मिल ही रहे हैं। *मेरा भी प्रयास रहता है कि आपको सही और गलत में भेद करके यथार्थ से परिचित कराता रहूँ* *इसी क्रम में आपको आज नौ मंत्र (तथ्य) बता रहा हूँ* 👉 *तथ्य १ कोरोना क्या है* कोरोना कोई बीमारी नही है यह एक प्रकार का वायरस है (संक्रमण) जिसके पारिवारिक कीटाणु अब विज्ञान और समय के साथ - साथ नए प्रतिरूप में आ गये है ,जैसे-- हमारे अन्न की हाइब्रिड किस्में तैयार की जाती हैं ठीक वैसे ही . 👉 *तथ्य २ बीमारी का नाम* कोरोना बीमारी नही है यह तो हम सब समझ ही गए है । तो बीमारी का नाम क्या है ???? *कोविड 19* 👉 *तथ्य ३फैलाव* यह कीटाणु छीक , खांसी, के माध्यम से निकलने वाले सूक्ष्म जल बिंदुओं के जरिये आसपास की सतह पर चिपक जाता है यदि इस क्रिया में हमने हाथ का प्रयोग किया तो हाथ पर या कपड़ो पर भी चिपक जाता है -- कुछ अनुसंध...